मैं तेरा कुछ भी नहीं हूं मगर इतना तो बता
देख कर मुझको तेरे जहन में आता क्या है ..!!!
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
दोस्ती का रिश्ता दो अंजानो को जोड़ देता है ,
हर कदम पर ज़िंदगी को नया मोड़ देता है ।
वो साथ देता है तब ,
जब अपना साया भी साथ छोड़ देता है
~~~~~~~?~~~~~
जिंदगी में,
एक बात तो तय है,
कि..
तय कुछ भी नहीं ।
~~~~~~~~~~~~
🍁|| मन BSNL हो गया है
कहीं लग ही नहीं रहा ||🍁
~~~~~~~~~
🍁|| शायद मिलने पर ख़त्म हो जाए
दूरियों ने इश्क़ जिंदा रखा है ||🍁
~~~~~~~~~~~
इश्क़ करने के बाद कुछ यूं हादसा हुआ..
यादें तो साथ रह गईं जज़्बात का तमाशा हुआ..!!
~~~~~~~~~~~~~
हम दोनों बराबर ज़िद्दी रहें हमेशा,,,
ना उसने गुस्सा कम किया ना मैनें प्यार ..!!
~~~~~~~~~~~~~~~
तेरे बदलने का ग़म नहीं है मुझे..
मैं तो अपने यकीन पर शर्मिन्दा हूँ..!!
~~~~~~~~~~~~~
जरूरतें रोज़ दंगे करती हैं घर में....
रिश्तों में अक़्सर कर्फ्यू लग जाते हैं..!!!
~~~~~~~~~~~
कोई ढूंढ लाओ इश्क की वैक्सीन,
मरीज कम नहीं इस जमाने में..!!
कितना भी समेट लो,हाथों से फिसलता ज़रूर है
ये वक्त है साहब,बदलता ज़रूर है ||
~~~~~~~~~~
***फूल है गुलाब का
नशा है शराब का***
फूल है गुलाब का !!....नशा है शराब का !!
आँखें तोह नज़र आती है...!!
फायदा क्या नक़ाब का.....???***
~~~~~~~~~~
अधूरी कहानी पर खामोश लबो का पहरा है,,,
चोट रुह की है इसलिए जख्म गहरा है...!!!
~~~~~~~~~~~~~
"मुठ्ठी भर ही सही,,
इश्क़ सभी को है
~~~~~~~~~~
0 Comments