Logi ko badaam

लोगो को बदनाम करने के तरीके कितने आसान होते है. . .
लोग सुनते है छुप छुप के बाते और कहते है दीवारो के भी कान होते है. . .!!!!

........................................................
 
नही हम में कोई अनबन नही है , बस इतना है की अब वो मन नही है ...2
मै अपने आप को सुलझा रहा हूँ , तुम्हे लेकर कोई उलझन नही हैं ....!!!!!!
 
.....................................................................
 
नौकरी लगाने के बाद , खुल कर जी लूँगाये खुद को समझाता रहा ....
जिम्मेदारिया आती गई  और शौक जाता रहा ...!!!!!!
 
-----------------------------------------------------
 
इअरादे मेरे हमेशा साफ़ होते है ,
इसलिए कोई लोग मेरे खिलाफ होते हैं ...!!!!!!!!!!
 
-----------------------------------------------------
 
गलत  जगह बंध जाने से ,,,
उम्र भर भटकना भी बेहतर हैं ...!!!!!
 
--------------------------------------------------
 
बुरा कैसे कह दे वक्त को ,
यही तो सबकी असलियत बताता हैं ...!!!!
 
-------------------------------------------
 
अकेले रहने वाले लोग कभी नहीं हारते ,,
वह दिलासे  से नहीं हौसलों से लड़ते हैं ...!!!
 
-------------------------------------------
 
घड़ी अपने नियम से चलती है इसलिए लोग इसका विश्वास करते हैं ,,
आप भी नियम से चलोगे तो लोग आप पर भी विश्वास करेंगे ....!!!
 
------------------------------------------
 
काम की समाप्ति यदि संतोषजनक हो ,
तो परिश्रम की थकान याद नहीं रहती .....!!!
 
-----------------------------------------
 
 मुझे मेरा अकेलापन ही ज्यादा भाता है ,,,,
इन खोखले रिश्तों के बिच दिल बहुत घबराता है ....!!!!
 
----------------------------------------
 
जो जख्म दिखाते नहीं ,,,
वो दुखते बहुत है ...!!!!!
----------------------------------------
 
जिंदगी में खुश रहने का सबसे अच्छा ,,,
तरीका उम्मीद रब से रखो सब से नहीं ....!!!!!
 
---------------------------------------
 
 


 

Post a Comment

0 Comments